फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान

पैदल चलने वाले राहगीरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीटी रोड पर बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा हो गया। जिसके चलते राहगीरों को सड़क से होकर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 06:26 AM (IST)
फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान
फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान

बुलंदशहर, जेएनएन। पैदल चलने वाले राहगीरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीटी रोड पर बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा हो गया। जिसके चलते राहगीरों को सड़क से होकर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आरोप है कि शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

राहगीरों की राह आसान हो सके और उन्हें जीटी रोड से निकलने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिसको ध्यान में रखकर जीटी रोड पर सड़क के दोनों तरफ नगरपालिका ने फुटपाथ बनाना शुरू किया है। एक तरफ फुटपाथ बनकर तैयार है और दूसरी तरफ कुछ कार्य रह रहा है। अभी दोनों तरफ फुटपाथ निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है और दुकानदारों ने फुटपाथ को अपनी जागीर समझकर कब्जा जमा लिया है। आरोप है कि शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में फुटपाथ बिल्कुल गायब ही हो जाएगा। ऐसे में जिस उद्देश्य के लिए फुटपाथ बनाया गया है। वह उद्देश्य पूरा नहीं हो सकेगा। उधर मामले में चेयरपर्सन परवीन फड्डा का कहना है कि अभियान चलाकर फुटपाथ पर हुए कब्जे को हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी