डीएम और एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनीं समस्याएं

कोतवाली परिसर में आयोजित थाना दिवस में मात्र 3 शिकायतें प्राप्त हुई। तीनों शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की टीम रवाना कर दी गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:06 AM (IST)
डीएम और एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनीं समस्याएं
डीएम और एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनीं समस्याएं

बुलंदशहर, जेएनएन। शनिवार को थाना औरंगाबाद में लगे समाधान दिवस में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पहुंचकर समस्याएं सुनीं। जमीन संबंधित आई दो शिकायतों के समाधान के लिए टीम गठित कर निस्तारण करने के निर्देश दिया है।

शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह समाधान दिवस में पहुंचे, जहां एसडीएम सदर सदानंद गुप्ता पहले से ही मौजूद थे। अधिकारियों के सामने लखावटी गांव की राजस्व विभाग से संबंधित मात्र दो शिकायतें आई। राजस्व विभाग को टीम गठित कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। बाद में एसएसपी ने थाने का निरीक्षण भी किया। थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण दूबे ने थाने में कोई भी मुंशी न होने की एसएसपी से बात कही। एसएसपी ने आश्वासन दिया।

थाना दिवस में तीन शिकायतें मिलीं, निस्तारण के लिए टीम रवाना

संवाद सूत्र, स्याना : कोतवाली परिसर में हुए थाना दिवस में मात्र 3 शिकायतें मिलीं। तीनों शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की टीम रवाना कर दी गई है। राजस्व की टीम रवाना कर दी गई है। शनिवार को एसडीएम सुभाष सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित किया गया। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि थाना दिवस के दौरान तीन शिकायतें मिलीं। एसडीएम ने तीनों शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की टीम गठित कर भेज दी है। कहा जल्द ही सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा, एसएसआइ महीपाल सिंह व एसआइ सचिन कुमार बालियान सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी