संत विश्वेश ने चंद्रग्रहण का दोष मिटाने को गंगा तट पर पूजा

कर्नाटक के उड्डपी पेजावर मठ के संत विश्वेश तीर्थ स्वामी ने भृगु क्षेत्र आश्रम में गंगा तट पर पूजा-अर्चना की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:21 AM (IST)
संत विश्वेश ने चंद्रग्रहण का दोष मिटाने को गंगा तट पर पूजा
संत विश्वेश ने चंद्रग्रहण का दोष मिटाने को गंगा तट पर पूजा

बुलंदशहर, जेएनएन: कर्नाटक के उड्डपी पेजावर मठ के संत विश्वेश तीर्थ स्वामी ने भृगु क्षेत्र आश्रम में गंगा तट पर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री उमा भारती भी रहीं। मंगलवार की देररात अनूपशहर पहुंचे संत विश्वेश तीर्थ स्वामी ने चंद्र ग्रहण के दौरान गंगा तट पर बैठकर प्रदोष से मुक्त होने के लिए ईश्वर की अराधना की। बुधवार को प्रात: वे भैरिया हरिद्वारपुर स्थित भृगु क्षेत्र आश्रम गए। वहां स्वर्ण जड़ित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया। भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु स्वामी अवैद्यनाथ व विश्वेश तीर्थ जी साथी होने के अलावा राम मंदिर आंदोलन में साथ रहे थे। इस कारण उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। कहा कि मंगलवार को एक अनोखा संयोग बना, जिसमें गुरु पूर्णिमा के साथ चंद्रग्रहण की पूजा करने के समय वह गुरुजी के साथ रहीं। इस मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसडीएम सुरेश कुमार सोनी, विधायक संजय शर्मा, बुलंदशहर चेयरमैन मनोज गर्ग, जहांगीराबाद चेयरमैन सूरजभान माहौर, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, सीपी सिंह, भानु लोधी प्रधान, बुन्दू खां सैफी, पराग गर्ग, विपुल वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी