रामलीला मैदान में हुआ संगीतमय कीर्तन

रामलीला का आयोजन न होने के कारण नगर के अनेकों श्रद्धालुओं ने रामलीला मंच पर संगीतमय कीर्तन हुआ। इसमें आए नगर क्षेत्र के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:41 PM (IST)
रामलीला मैदान में हुआ संगीतमय कीर्तन
रामलीला मैदान में हुआ संगीतमय कीर्तन

बुलंदशहर, जेएनएन। रामलीला का आयोजन न होने के कारण नगर के अनेकों श्रद्धालुओं ने रामलीला मंच पर संगीतमय कीर्तन हुआ। इसमें आए नगर क्षेत्र के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस के चलते इस बार रामलीला का आयोजन न होने से नगर क्षेत्र के लोग काफी मायूस रहे। रामलीला का आयोजन न होने पर नगर क्षेत्र के लोगों ने रामलीला मंच पर प्रभु श्री राम की प्रतिमा को अस्थायी रूप से स्थापित कर संगीतमय कीर्तन किया। कीर्तन में आए नगर क्षेत्र के लोगों ने सुन्दर सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर कर दिया। वहीं, पांच दिनों से चल रहे कीर्तन का रविवार शाम को हवन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर राकेश अग्रवाल, ऋषि गुरू, गोपाल वाष्र्णेय, हरिओम दुबे, हरिवंश, अंशुल वाष्र्णेय, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी