राधा रानी की ओटी व अमर ज्योति अस्पताल सील

राधा रानी की ओटी और अमर ज्योती अस्पताल पूरा सील

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 11:52 PM (IST)
राधा रानी की ओटी व अमर ज्योति अस्पताल सील
राधा रानी की ओटी व अमर ज्योति अस्पताल सील

राधा रानी की ओटी व अमर ज्योति अस्पताल सील

बुलंदशहर, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के बाद भी जिले में तमाम जगह बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित हो रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकारपुर में दो अस्पतालों पर कार्रवाई की है। राधारानी अस्पताल की ओटी (आपरेशन थियेटर) और अमर ज्योति अस्पताल को पूरा सील कर दिया। जांच में दोनों अस्पताल संचालक पंजीकरण के कागज नहीं दिखा सके। एसीएमओ डा. सुनील कुमार ने बताया कि शिकारपुर में मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर जहांगीराबाद चुंगी के पास एक अस्पताल राधा रानी के नाम से और दूसरा अमर ज्योति के नाम से चल रहा था। इन दोनों अस्पतालों का स्वास्थ्य विभाग में कोई पंजीकरण नहीं है। राधा रानी अस्पताल में हाल ही में शिकारपुर के कोटकला मोहल्ला निवासी दौजी के बच्चे की मौत हो गई थी और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा था। इसको लेकर हंगामा भी हुआ था। इसके साथ ही शिकारपुर बारहखंभा स्थित अमर ज्योति अस्पताल में पिछले माह 19 जुलाई को कासगंज जिले के थाना सुरपुरा के सुरपुरू गांव निवासी सत्यम शर्मा की पत्नी खुशबू का इलाज डा. शिवम, डा. रूबीना खान और डा. रजत की देखरेख में हुआ था। आरोप है कि पहले पत्नी की डिलीवरी के डाक्टरों ने 35 हजार मांगे और बच्चा गर्भ में उल्टा होने की बात कही। रुपयों का इंतजाम न होने पर डाक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। रात में पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के एक घंटे बाद पत्नी की मौत हो गई थी। पीड़ित ने सीएमओ से जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। इन दोनों मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को पहुंची और कार्रवाई की। सीएमओ ने बताया कि टीम ने जांच के बाद सील की कार्रवाई की है। जगमोहन

chat bot
आपका साथी