मरीजों को उपलब्ध कराएं बेहतर उपचार

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। एडीएम ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा चिकित्साधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:26 AM (IST)
मरीजों को उपलब्ध कराएं बेहतर उपचार
मरीजों को उपलब्ध कराएं बेहतर उपचार

बुलंदशहर, जेएनएन। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। एडीएम ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा चिकित्साधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

एडीएम रवीन्द्र कुमार ने विकास खंडवार स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सिकंदराबाद स्वास्थ्य केंद्र पर जननी सुरक्षा योजना के अंर्तगत गर्भवती महिलाओं के प्रसव कम होने पर नाराजगी जताते हुए प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आशाओं के भुगतान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चे के जन्म के बाद माता एवं शिशु को अस्पताल में एक दिन रोके तथा लोगों को इससे होने वाले फायदों के बारे जागरूक करने के भी निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में गोल्डन कार्ड का वितरण शत-प्रतिशत कराया जाएं। स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने की व्यवस्था करें मरीजों को अस्पतालों में अच्छा उपचार दिया जाएं। जिससे मरीज निजी अस्पतालों में उपचार कराने के बजाय सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र डिबाई ,खुर्जा, शिकारपुर एवं पहासू द्वारा लक्ष्य में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डा. केएन तिवारी सहित समस्त चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी