अभी भी अपने घरों की मंजिल पाने को पैदल रास्ता नाप रहे लोग

लॉकडाउन के बाद अपने घरों को जाने वालों का सिलसिला रूका नहीं है। सोमवार को भी जीटी रोड से कामगार पैदल जाते नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:03 AM (IST)
अभी भी अपने घरों की मंजिल पाने को पैदल रास्ता नाप रहे लोग
अभी भी अपने घरों की मंजिल पाने को पैदल रास्ता नाप रहे लोग

बुलंदशहर, जेएनएन। लॉकडाउन के बाद अपने घरों को जाने वालों का सिलसिला रूका नहीं है। सोमवार को भी जीटी रोड से कामगार पैदल जाते नजर आए।

लॉकडाउन के कारण दिल्ली, एनसीआर और नोएडा में फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं। इनमें काम करने वाले लोग कई दिनों से घर वापस लौट रहे हैं। इन राहगीरों का कहना है कि मकान मालिक ने कोरोना वायरस के चलते कमरा खाली करवा लिया। कंपनी, ठेकेदारों ने भी घर जाने की नसीहत दी है। जेब खाली होने पर घर जाना ही एक मात्र विकल्प बचा। अलीगढ़ जिले के गांव बिछुआ निवासी वीर सिंह ने बताया कि दिल्ली से सोमवार सुबह परिवार के साथ घर जाने के लिए निकला हूं। शरीरिक दूरी बनाकर रास्ते का सफर तय किया है। एटा निवासी दुष्यंत ने बताया वह गुड़गांव में नौकरी करते थे। घर में ही रहना चाहता थे, लेकिन मकान मालिक ने कमरा खाली करने का दबाव बनाया, तो मजबूरी में परिवार के साथ पैदल ही निकलना पड़ा।

chat bot
आपका साथी