लापरवाही दे रही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा

लोगों की लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। लाकडाउन में लोग बेखौफ सड़कों पर नजर आए। इतना ही नहीं मास्क लगाए बिना और शारीरिक दूरी का पालन करने की उन्होंने जहमत नहीं उठाई। वहीं सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:32 PM (IST)
लापरवाही दे रही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा
लापरवाही दे रही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा

जेएनएन, बुलंदशहर। लोगों की लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। लाकडाउन में लोग बेखौफ सड़कों पर नजर आए। इतना ही नहीं मास्क लगाए बिना और शारीरिक दूरी का पालन करने की उन्होंने जहमत नहीं उठाई। वहीं, सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते नजर आए।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने लाकडाउन या कोरोना क‌र्फ्यू को 24 मई तक बढ़ा दिया। फिर भी लोग सतर्कता बरतने को तैयार नहीं हैं। मंगलवार को लोग संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन करने की बजाय उनका मखौल उड़ाते दिखे। सुबह से ही आवाजाही बढ़ने पर सड़कों पर जाम के हालात रहे। हालांकि दोपहर में धूप चढ़ने पर कुछ आवाजाही कम रही, लेकिन शाम के समय फिर हालात इतर नजर आए। नगर के बूरा बाजार, चौक बाजार, देवीपुरा, मेडिसिन मार्केट आदि में नियमों का उल्लंघन देखा गया। गिरते और उठते रहे दुकानों के शटर

शहर के मुख्य बाजार दिखावे के लिए बंद रहे, लेकिन बार-बार दुकानों के शटर उठते और गिरते रहे। अंदर जमकर खरीदारी होती रही। वहीं, गली मोहल्लों में जरूरी आपूर्ति के अलावा अन्य दुकानें खुली। जिनके आसपास लोग भी एकत्रित रहे। दिखावे के लिए मास्क तो गले में लटका रखा, जबकि मुंह और नाक खुले रहे। कुछ ऐसा ही हाल यहां दुकानों पर सामान लेने पहुंचे ग्राहकों का रहा।

बाजार और सब्जी मंडी में नहीं हो रहा कोविड गाइडलाइन का पालन

औरंगाबाद। प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिये शासन ने 24 मई तक लाकडाउन लगाने का आदेश जारी किया था, लेकिन औरंगाबाद में पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते नगर की नवीन फल-सब्जी मंडी से लेकर नगर के चौराहों-तिराहों पर लोग भीड़ लगाकर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि, जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है।

नवीन फल सब्जी मंडी से लेकर नगर के बाजार और चौराहे-तिराहों पर लोग भीड़ लगाकर कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर पा रहे हैं। मंडी में न तो लोग मास्क लगाते हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का पूरा खतरा बना हुआ है। ऐसा ही हाल नगर के बाजार का बना हुआ है। बाजार खुलने से पूर्व ही सड़कों एवं दुकानों के सामने लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। अधिकांश लोग बिना वजह सड़कों और गलियों में भीड़ लगा कर खड़े रहते है। पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। मेडिकल स्टोर, लैब और झोलाछाप डाक्टरों की दुकानों पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। नगर में अधिकांश दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी दुकानों के सामने न तो गोले बना रखे हैं और न ही सैनिटाइजर रखते हैं। आने वाले समय में ऐसी लापरवाही कोरोना की चैन को बढ़वा दे सकती है। ऐसा ही हाल ग्रामीण क्षेत्र के गांव ईलना, बालका, चरौरा मुस्तफाबाद, लखावटी का बना हुआ है। इन गांवों में भी लोग अनावश्यक सड़कों दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ लगाये रहते हैं। गांवों में लाकडाउन को कोई पालन नहीं किया जा रहा है। नगर के मामले में नगर पंचायत के ईओ नवीन कुमार से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी