वैक्सीन आने तक सावधान रहने की जरूरत

कोरोना नियंत्रित जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। घरों से बाहर निकलने के लिए आपाधापी ना मचाएं। संक्रमण से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं और नियमों का पालन करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 11:36 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 11:36 AM (IST)
वैक्सीन आने तक सावधान रहने की जरूरत
वैक्सीन आने तक सावधान रहने की जरूरत

जेएनएन, बुलंदशहर। कोरोना नियंत्रित जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। घरों से बाहर निकलने के लिए आपाधापी ना मचाएं। संक्रमण से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं और नियमों का पालन करें।

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर का कहना है कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना की चेन बढ़ी है। लाकडाउन में मरीज कम थे लेकिन अब संख्या 53 सौ के पार हो गई है। वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। बस कुछ सावधानियां बरतें। बिना काम के घर से बाहर ना निकलें। बाहर जाएं तो मास्क पहनकर ही जाएं। घर के बाहर जा रहे हैं तो शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। यह भी जरूरी नहीं है कि बुखार, खांसी या गले का इंफेक्शन कोरोना ही हो। इसलिए अपने से अंदाजा लगाने के बजाए चिकित्सक को दिखाएं। सामान्य वायरल में भी मरीज को चार से पांच दिन तक इलाज लेकर आराम करना पड़ता है। सबसे पहले खानपान सही करके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। इसके लिए खाने में विटामिन सी के लिए टमाटर, संतरा, नींबू, शिमला मिर्च, मौसमी आदि शामिल करें। दाल, हरी सब्जी, दूध, पनीर, अंडे को भी डाइट में शामिल करें। काढ़े का भी सेवन करें।

शिविर में मानसिक रोगियों की जांच

बीबीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने रोगियों की जांच कर दवा दी। साथ ही मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र भी दिए।

मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी अधीक्षक डा. एसके जैन के निर्देश में शिविर का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल 209 मरीजों की जांच व उपचार किया गया। कुल रोगियों में मानसिक रोगियों की संख्या 30 रही जबकि 50 रोगियों की शुगर व रक्तचाप की जांच कर दवाइयां दी गई। 78 सामान्य मरीजों ने शिविर में उपचार कराया। इसके अतिरिक्त कुल 11 मरीजों को मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र दिए गए। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम में जिला अस्पताल से मानसिक रोग विभाग की डा. स्वाति यादव, डा. दीपक सिंह, सुनील कुमार, संतोष कुमार, संदीप तिवारी व अनामिका ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी