घरों से कूड़ा उठाएगी नगर पंचायत की हाथ गाड़ी

स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के तहत सभी वार्डो के लिए हाथ ठेली रवाना की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 11:00 PM (IST)
घरों से कूड़ा उठाएगी नगर पंचायत की हाथ गाड़ी
घरों से कूड़ा उठाएगी नगर पंचायत की हाथ गाड़ी

घरों से कूड़ा उठाएगी नगर पंचायत की हाथ गाड़ी

संवाद सूत्र, छतारी : स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के तहत सभी वार्डो के लिए हाथ ठेली रवाना की गई हैं। यह हाथ गाड़ी वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा उठाएंगी।

शनिवार को नगर पंचायत छतारी में स्वच्छ भारत मिशन के तरह स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने के लिए बैरमनगर मार्ग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन हाजी अशरफ कुरैशी व अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने हाथ गाड़ियों को हरी झड़ी दिखाते हुए कस्बे के सभी वार्डो के लिए रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईओ ने कहा कि अभियान के तहत सभी वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए हाथ गाड़ी का प्रयोग किया जाएगा। कस्बा की गलियों में जाकर हाथ गाड़ियों से कचरा निश्चित स्थान पर एकत्र किया जाएगा। इसके अलावा पंचायत कर्मी लोगों से गंदगी को कूड़ेदान में डालने की ही अपील करेंगे। जिससे कस्बे को साफ-सुथरा बनाया जा सके। इस मौके पर सतवीर शर्मा, भूपेंद्र, विवेक, हरज्ञान सिंह, अतिकुर रहमान आदि रहे।

chat bot
आपका साथी