कोरोना के भय से नहीं निकली मां काली की शोभायात्रा

कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को नगर में काली की शोभायात्रा नहीं निकल पाई। इससे नगर के युवा मायूस दिखे। युवा पिछले कई दिन से काली निकालने के तैयारी कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:01 AM (IST)
कोरोना के भय से नहीं निकली मां काली की शोभायात्रा
कोरोना के भय से नहीं निकली मां काली की शोभायात्रा

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को नगर में काली की शोभायात्रा नहीं निकल पाई। इससे नगर के युवा मायूस दिखे। युवा पिछले कई दिन से काली निकालने के तैयारी कर रहे थे। रविवार को भी उन्होंने प्रशासनिक अनुमति की प्रतीक्षा की। साथ ही रामलीला कमेटी से काली निकलवाने का आह्वान किया, लेकिन कमेटी ने शोभायात्रा निकलवाने से इन्कार कर दिया। बता दें कि नगर में प्रत्येक वर्ष रावण दहन से एक दिन पहले काली की शोभायात्रा निकलती थी। इस शोभायात्रा में नगर समेत आसपास के दर्जनों काली मंडल अपनी कला का प्रदर्शन करते थे। रावण दहन के दिन इस शोभायात्रा का समापन होता था। सभी काली मंडलों को रामलीला कमेटी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करती थी। इस बार प्रशासनिक अनुमति के अभाव से नगर में काली की शोभायात्रा नहीं निकल पाई।

chat bot
आपका साथी