विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी, दहेज हत्या का केस

गांव लखावटी में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:26 AM (IST)
विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी, दहेज हत्या का केस
विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी, दहेज हत्या का केस

बुलंदशहर, जेएनएन: गांव लखावटी में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मायके वालों ने दहेज में पांच लाख रूपये और कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारने का आरोप लगाया। मृतका के भाई ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना रबुपुरा क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी प्रदीप भाटी पुत्र अमीचंद ने वर्ष 2013 में अपनी बहन पिकी की शादी औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव लखावटी निवासी मनीष पुत्र रिशपाल सिंह के साथ की थी। शादी में विवाहिता के भाई ने अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज दिया था। शादी के कुछ माह बाद ही विवाहिता के पति, सास, ससुर और देवर दहेज में स्वीफ्ट कार और प्लाट के लिये पांच लाख रूपये की मांग करने लगे। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के ससुरालियों ने मारपीट कर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। विवाहिता के भाई ने ससुरालियों को काफी समझाने का प्रयास किया था। ससुराल वाले नहीं माने दहेज की मांग पूरी न होने पर सोमवार को पति ने अपने परिजनों की मदद से विवाहिता के गले में फांसी का फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मायके वालों ने यूपी-100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने पति मनीष, ससुर रिशपाल, सास सत्तो उर्फ शारदा और देवर बिट्टू को नामजद करते हुए दहेज हत्या की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पति समेत चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी