सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों की चोरी

शहर में चोर बेखौफ हो चुके हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 06:25 AM (IST)
सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों की चोरी
सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों की चोरी

बुलंदशहर, जेएनएन : शहर में चोर बेखौफ हो चुके हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार की देर रात मोहल्ला शेख सराय में एक सर्राफ की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपये के चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेख सराय निवासी सतीश कुमार पुत्र मंगलसेन ने बताया कि उनकी लाल तालाब के समीप ज्वैलर्स की दुकान है। कुछ माह पूर्व ही उन्होंने दुकान खोली है। गुरुवार देर रात वह दुकान को बढ़ाकर अपने घर लौट आए थे। शुक्रवार की तड़के करीब तीन बजे मार्केट के चौकीदार ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा पड़ा है। दुकानदार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सर्राफ व्यापारी ने बताया कि चोर काउंटर में रखे करीब एक किलो चांदी के जेवरात और 50 हजार से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। नगर कोतवाल अरुणा राय ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी