हबीब को रात में छोड़ा, सुबह फिर पूछताछ के लिए बुलाया

बुलंदशहर : सऊदी अरब से छह हजार रियाल और मोबाइल लाकर एनआइए के शिकंजे में फंसने वाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:56 PM (IST)
हबीब को रात में छोड़ा, सुबह फिर पूछताछ के लिए बुलाया
हबीब को रात में छोड़ा, सुबह फिर पूछताछ के लिए बुलाया

बुलंदशहर : सऊदी अरब से छह हजार रियाल और मोबाइल लाकर एनआइए के शिकंजे में फंसने वाले कलौली निवासी हबीब से एनआइए टीम ने शनिवार को भी दिल्ली मुख्यालय में घंटों पूछताछ की। हबीब से पूछताछ के आधार पर एनआइए रियाल और मोबाइल का लेन-देन करने वाले लोगों की प्रोफाइल बना रही है।

एनआइए टीम ने देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कलौली में गुरुवार सुबह छापा मारकर हबीब को हिरासत में लिया और दिल्ली स्थित मुख्यालय ले जाकर घंटों पूछताछ की। शुक्रवार सुबह फिर उसे पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया और रात को छोड़ा गया। शुक्रवार की देररात हबीब अपने घर पहुंचा और शनिवार सुबह उसे फिर दिल्ली बुलाया गया। शनिवार शाम तक टीम दिल्ली में हबीब से पूछताछ कर रही थी। एनआइए टीम हबीब से यह जानना चाहती है कि सऊदी अरब में उसने किन लोगों से मुलाकात की और अपने गांव समेत पूरे देश में कितने लोग उसके संपर्क में हैं।

थाना पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। ग्राम प्रधान तौफीक ने बताया कि गुरुवार को एनआइए ने पूछताछ के बाद हबीब को छोड़ दिया था। शुक्रवार को भी पूछताछ की। शनिवार सुबह वह फिर पूछताछ के लिए दिल्ली पहुंचा। शनिवार की शाम तक वह गांव नहीं लौटा है।

chat bot
आपका साथी