किसान यूनियन ने बिजली मंत्री का पुतला फूंका

भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) ने विद्युत मंत्री का पुतला फूंककर बिजली के दामों में वृद्धि का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 10:53 PM (IST)
किसान यूनियन ने बिजली मंत्री का पुतला फूंका
किसान यूनियन ने बिजली मंत्री का पुतला फूंका

बुलंदशहर, जेएनएन: भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) ने विद्युत मंत्री का पुतला फूंककर बिजली के दामों में वृद्धि का विरोध किया। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग की।

गुरुवार को भाकियू भानु गुट ने डाक बंगला के निकट बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया। किसानों ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के बिजली के बिल बढ़ाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम से बढ़े बिजली के दामों को घटाकर पूर्ववत करने की मांग का फैसला लिया। किसानों ने विरोध स्वरूप प्रदेश के विद्युत मंत्री का पुतला तहसील के निकट जलाकर विद्युत मंत्री के विरोध में नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि किसानों को अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है, इसके बाद भी आर्थिक रूप से तंगी का सामना करता है। उन्होंने हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर किसानों के बिजली के बिल माफ करने की मांग की। बिजली के बिल हिदी में बनाने ट्यूबवेल का कनेक्शन निश्शुल्क करने की मांग को लेकर एसडीएम सुरेश सोनी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कांति प्रसाद शर्मा, डा. जगत सिंह शिशौदिया, रामजी लाल, विनोद जल देवी शर्मा, विकास राघव, मेघ सिंह, खरगपाल सिंह, केहर सिंह, देवेन्द्र सिंह, लीलावती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी