दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण

शिक्षा विभाग और एलिम्को द्वारा बीआरसी केंद्र पर शिविर लगाकर स्कूल में पढ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 12:34 AM (IST)
दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण
दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण

जेएनएन, बुलंदशहर। शिक्षा विभाग और एलिम्को द्वारा बीआरसी केंद्र पर शिविर लगाकर स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए। एसडीएम पदम सिंह ने कहा कि कोई भी बच्चा अपने मन में किसी प्रकार की हीन भावना को न पाले, शिक्षा के दम पर वह सब कुछ कर सकता है।

मंगलवार को नगर के बीआरसी कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग तथा एलिम्को कानपुर के सौजन्य से उपकरण का वितरण किया गया। उपकरण शिविर का शुभारंभ एसडीएम पदम कुमार सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा अपने मन में दिव्यांगता को लेकर हीन भावना न पाले, शिक्षा के प्रति सजग रहे, शिक्षा के दम पर वह सब कुछ कर सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को चयनित करके उपकरण दिए गए है, अभिभावक उपकरणों को संभालकर रखें, जिससे बच्चा पूरा लाभ ले सके। प्राणेश्वर मिश्रा व सुमन एलिम्को कानपुर द्वारा समस्त उपकरणों का डेमो दिखाकर उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन, जिला समन्वयक पंकज गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, तेज प्रकाश शर्मा, सुशील कुमार शमर, सलीम बेग, अनिल कुमार, दुष्यंत शमर, संजीव शमर, मनीष कुमार, सुरेश पटेल, राजकिशोर, अनामिका शमर, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। सहायक श्रमायुक्त ने संभाला चार्ज

शासन ने उत्तर प्रदेश सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का शेर सिंह को नया सहायक श्रमायुक्त तैनात किया है। नवागंतुक सहायक श्रमायुक्त शेर सिंह ने मंगलवार को चार्ज ले लिया है। सहायक श्रमायुक्त मुकेश कुमार दीक्षित को कानपुर मुख्यालय भेज दिया गया है। नवागंतुक सहायक श्रमायुक्त शेर सिंह ने कहा कि निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित कल्याकारी योजनाओं से सौ फीसद लाभांवित कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

chat bot
आपका साथी