विद्युत लाइनों में कई जगह फाल्ट आने से बिजली रही गुल

खुर्जा में बरसात के कारण कई स्थानों पर विद्युत लाइनों में फाल्ट आ गया। जिस कारण बिजली गुल रही। उधर विद्युत कर्मी बरसात में भी फाल्टों को ठीक करके आपूर्ति को सुचारू करते हुए नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 10:22 PM (IST)
विद्युत लाइनों में कई जगह फाल्ट आने से बिजली रही गुल
विद्युत लाइनों में कई जगह फाल्ट आने से बिजली रही गुल

जेएनएन, बुलंदशहर। खुर्जा में बरसात के कारण कई स्थानों पर विद्युत लाइनों में फाल्ट आ गया। जिस कारण बिजली गुल रही। उधर विद्युत कर्मी बरसात में भी फाल्टों को ठीक करके आपूर्ति को सुचारू करते हुए नजर आए।

सोमवार सुबह जब झमाझम बरसात शुरु हुई, तो कई स्थानों पर विद्युत लाइनों में फाल्ट आ गए। ऐसे में कई घंटों तक नगर की अधिकांश कालोनियों की बिजली आपूर्ति ठप रही। हालांकि बरसात के दौरान ही विभागीय कर्मियों ने फाल्टों को ठीक किया और अधिकांश जगह की विद्युत आपूर्ति सुचारू की। इसके अलावा विद्युत उपकेंद्र नंबर पांच पर 33 हजार की लाइन का इंसुलेटर खराब हो गया। जिसको तलाशने में विभागीय कर्मियों को काफी समय लग गया। ऐसे में नगर की न्यू शिवपुरी कालोनी, सूर्यलोक कालोनी, पंचवटी, जक्शन मार्ग समेत कई कालोनी की आपूर्ति शाम तक ठप रही। इसके अलावा बरसात के दौरान अधिकांश गांवों में भी विद्युत आपूर्ति ठप रही। ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिन स्थानों पर फाल्ट आया था। वहां कर्मियों को भेजते हुए फाल्टों को ठीक करा दिया गया। हालांकि विद्युत उपकेंद्र नंबर पांच पर फाल्ट को ठीक करने में काफी समय लग गया।

शांति भंग में 6 लोग गिरफ्तार

अहमदगढ़ । क्षेत्र के गांव नंगला जाट में रविवार शाम भैंसा बुग्गी द्वारा शौचालय का पाइप टूट जाने के मामले को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग चोटिल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राजपाल, सुनील, रमेश और अंकुर, नकुल, संदीप को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में उनका चालान किया है।

chat bot
आपका साथी