अस्पताल में एंटी फंगल दवा उपलब्ध करने के निर्देश

डीएम ने जटिया अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए कई सुविधाएं मरीजों को नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और उनमें सुधार करने के निर्देश सीएमएस को दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 10:07 PM (IST)
अस्पताल में एंटी फंगल दवा उपलब्ध करने के निर्देश
अस्पताल में एंटी फंगल दवा उपलब्ध करने के निर्देश

खुर्जा: डीएम ने जटिया अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए कई सुविधाएं मरीजों को नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और उनमें सुधार करने के निर्देश सीएमएस को दिए।

मंगलवार को खुर्जा के सूरजमल जटिया चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले चिकित्सकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डा. पीतम ¨सह से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने औषधि भंडार का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों से भी दवा मिलने के बारे में पूछताछ की। एक मरीज दीपक ने बताया कि एंटी फंगल दवा बाहर से मंगाई गई है। चिकित्सा अधीक्षक ने डीएम को बताया कि यह दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने एंटी फंगल दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवम वार्डो में मरीजों के संबंध में भी चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसएसपी केबी ¨सह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी