वाल्मीकि समाज के श्मशान घाट व मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

यदि श्री रघुनाथ गोसेवा समिति ने कार्ययोजना रंग लाई तो वाल्मीकि समाज के श्मशान घाट समेत मंदिर की कायापलट होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 10:41 PM (IST)
वाल्मीकि समाज के श्मशान घाट व मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
वाल्मीकि समाज के श्मशान घाट व मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

सिकंदराबाद : यदि श्री रघुनाथ गोसेवा समिति ने कार्ययोजना रंग लाई तो वाल्मीकि समाज के श्मशान घाट समेत मंदिर की कायापलट होगी। इसके लिए समिति द्वारा उनके जीर्णोद्धार कराने का योजना तैयार कर कार्य शुरू कर दिया है। जहां श्मशान घाट की जमीन का समतलीकरण कर तालाब की खुदाई कराई जा रही है, वहीं मंदिर परिसर में धर्मशाला के निर्माण शुरू हो गया है। समिति द्वारा प्रथम चरण में कायापलट हेतु 15 लाख का बजट निर्धारित किया गया है।

श्री रघुनाथ गोसेवा समिति गौशाला संचालित करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। समिति की ओर से रोपे गए एक हजार पौधे का सरंक्षण किया जा रहा है। अब समिति कायस्थबाड़ा मोहल्ले में वाल्मीकि मंदिर में धर्मशाला का निर्माण कराने व पास ही श्मशान घाट का जीर्णोद्धार कराने का जिम्मा उठाया है। इसके तहत मंदिर परिसर में तीन कमरों व बरामदे का निर्माण शुरू हो गया है। अब समिति ने वाल्मीकि समाज के श्मशान घाट का जीर्णोद्धार करा पहले चरण के तहत जमीन का समतलीकरण करा परिसर में तालाब की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है। यहां मृत बच्चों के दफनाकर उनके संस्कार पूरे करने को तालाब, शवों के दाह संस्कार के लिए शेड, बैठने हेतु स्टेडियम के तहत सुविधा हेतु 15 लाख का बजट तैयार कर कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे समाज के साथ आसपास के लोगों समिति द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना कर रहे हैं। समिति की ओर से अशोक ¨सघल, प्रवीन गोयल, अर¨वद गोयल, अनुराग गोयल, तरुण गोयल के निर्देशन में कार्य चल रहा है।

chat bot
आपका साथी