स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में दो दर्जन कोरोना संक्रमित नहीं कर सकेंगे मतदान

बुलंदशहर जेएनएन कोरोना महामारी के बीच संपन्न कराए जा रहे पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमित लोग पीपीई किट पहनकर मतदान नहीं कर सकेंगे। ऊंचागांव ब्लाक में दो दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के एक्टिव केस हैं। जिनको मतदान से वंचित रहना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:07 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में दो दर्जन कोरोना संक्रमित नहीं कर सकेंगे मतदान
स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में दो दर्जन कोरोना संक्रमित नहीं कर सकेंगे मतदान

बुलंदशहर, जेएनएन:

कोरोना महामारी के बीच संपन्न कराए जा रहे पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमित लोग पीपीई किट पहनकर मतदान नहीं कर सकेंगे। ऊंचागांव ब्लाक में दो दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के एक्टिव केस हैं। जिनको मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। एडीओ पंचायत हंसपाल चौधरी ने बताया सभी संक्रमित लोगों को मतदान से दूर रखा जाएगा।

कोरोना महामारी के बीच में पंचायत चुनाव के लिए मतदान गुरूवार की सुबह से जारी हो जाएगा। कोरोना महामारी में मतदान केन्द्र के कर्मचारियों को सर्तकता बरतने के आदेश दिए गए है। जहां पर कोरोना संक्रमित है। वहां पर विषेश निगरानी रखी जाएगी। क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित लोग चुनाव में मतदान करने से वंचित रह जाएंगे। स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के अभाव में पीपीई किट पहनकर मतदान नहीं कर सकेंगे। अकेले गांव सबदलपुर में दर्जन भर कोरोना संक्रमित लोग घरों में आइसोलेट किए गए हैं। प्रधान पद का प्रत्याषी षामिल है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन पंचायत चुनाव के मतदान में संक्रमित मतदाता अपना योगदान नहीं दे सकेंगे। सीएचसी कार्यवाहक प्रभारी डॉ पीयूष त्रिवेदी ने बताया कि जो लोग संक्रमित होने के कारण घरों में आइसोलेट किए गए हैं। घर पर ही रहेंगे पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट उपलब्ध नहीं है। जो उपलब्ध हैं उन्हें लोगों को पहनने और उतारने की ट्रेनिग देने का जोखिम कौन उठाएगा। सीएचसी पर तैनात सभी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण संक्रमित लोग मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि एडीओ पंचायत हंस पाल चैधरी ने दावा किया कि शासनादेश अनुसार सभी संक्रमित पीपीई किट पहनकर मतदान में हिस्सा ले सकेंगे लेकिन सीएचसी पर पीपीई किट व स्वास्थ्य कर्मचारी उपलब्ध ना होने के कारण मतदाता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। जबकि ग्रामीण मतदान में मतदान करने की मांग कर रहे है।

chat bot
आपका साथी