रंजिशन दो पक्षों में संघर्ष, सिपाही समेत नौ घायल

गुलावठी के हुसैनपुर गांव में रंजिश को लेकर गुरुवार सुबह दो पक्षों में संघर्ष हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 11:04 PM (IST)
रंजिशन दो पक्षों में संघर्ष, सिपाही समेत नौ घायल
रंजिशन दो पक्षों में संघर्ष, सिपाही समेत नौ घायल

बुलंदशहर, जेएनएन : क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में रंजिश को लेकर गुरुवार सुबह दो पक्षों में संघर्ष हो गया। मारपीट में यूपी पुलिस का सिपाही समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सात घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है।

गांव हुसैनपुर अलीहसन ने बताया कि गुरुवार सुबह उनके पुत्र शादाब व शबाब खेतों से चारा लेकर वापस आ रहे थे। इसी बीच गांव के ही पांच लोगों ने उसके दोनों पुत्रों को घर में खींच लिया और लाठी डंडों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वहीं, दूसरे पक्ष के सगीर पुत्र सुलेमान का कहना है कि उनका भतीजा इंतजार पुत्र निसार अपने चाचा शौकत के घर स्कूटी लेने गया था। इसी बीच गांव के चौक में पहले से मौजूद अलीहसन पुत्र शमशेर, शबाब हसन आदि ने भतीजे इंतजार ने गोली चला दी, जिसमें वह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोग एकत्र हो गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले तथा पथराव भी हुआ, जिसमें शबाब हसन पुत्र अली हसन, शादाब पुत्र अलीहसन, मरगूब पुत्र इकबाल, मोहसीन पुत्र अनीस, इंतजार पुत्र अकबर, रहीमुद्दीन पुत्र यामीन, इंतजार पुत्र निसार, सत्तार पुत्र सुलेमान घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से मरगूब, शादाब हसन, शबाब हसन, इंतजार, रहीमुद्दीन को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। घायलों में शबाब हसन यूपी पुलिस में सिपाही है, जिसकी मेरठ के ब्रहमपुरी थाने में तैनाती है। परिजनों ने बताया कि वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है।

----

मुकदमे में समझौते के लिए हुआ विवाद

वर्ष 2016 में अलीहसन के पुत्र महताब हसन जो कि सीआरपीएफ में जवान है, उसको गोली मार घायल कर दिया था। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जो कोर्ट में विचाराधीन है। उसमें गवाही चल रही है। आरोप है कि आरोपित उक्त मुकदमे में फैसले के लिए दवाब बनाना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी