दिव्यांग बच्चों ने उड़ाया खुशियों का गुलाल

कार्यक्रम में एक-दूसरे को दी होली की बधाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 08:48 PM (IST)
दिव्यांग बच्चों ने उड़ाया खुशियों का गुलाल
दिव्यांग बच्चों ने उड़ाया खुशियों का गुलाल

बुलंदशहर: जिला समाज कल्याण कैंपस में दिव्यांग बच्चों ने होली मनाई। मूकबधिर व दृष्टिबाधित बच्चों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस खुशी में उनके साथ अभिभावक व शिक्षकों ने भी उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निकट जिला समाज कल्याण का कैंपस है। इसमें जिले भर के दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद इन बच्चों को उनके ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों में पंजीकृत कराया जाता है। सोमवार से होली की छुट्टियां पड़ जाएंगी। इसके चलते रविवार को उनके अभिभावक लेने कैंपस पहुंच गए, लेकिन दिव्यांग बच्चों ने होली खेली। उन्होंने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर मस्ती की। वह बेशक मूकबधिर या दृष्टिबाधित हैं, लेकिन होली की एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। उनकी इस खुशी में अभिभावक व शिक्षक भी शामिल हुए। जिला समन्वयक पंकज गुप्ता व वार्डन अजीत कुमार ने बताया कि होली का पर्व मनाकर बच्चे बहुत खुश हुए। उनकी इसी खुशी को बरकरार रखने के लिए दो दिन पहले ही उन्हें दिल्ली ले जाकर इंडिया गेट व कुतुबमीनार की सैर कराकर लाए हैं। होली कार्यक्रम में विशेष शिक्षक पुष्पेंद्र नागर, अनिल पांडे, राजनाथ, सुरेश कुमार व राम अशीष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी