परिषदीय स्कूलों में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू

परिषदीय स्कूलों में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू बुलंदशहर जेएनएन। परिषदीय स्कूलों में बच्चों से साफ-सफाई के साथ झाड़ू लगवाने को लेकर अधिकारी कई बार शिक्षकों को हिदायत दे चुके हैं। बावजूद इसके शिक्षक बच्चों से सफाई कराने से बाज नहीं आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:57 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू
परिषदीय स्कूलों में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू

बुलंदशहर, जेएनएन। परिषदीय स्कूलों में बच्चों से साफ-सफाई के साथ झाड़ू लगवाने को लेकर अधिकारी कई बार शिक्षकों को हिदायत दे चुके हैं। बावजूद इसके शिक्षक बच्चों से सफाई कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को जहांगीराबाद क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा स्कूल में झाड़ू लगाने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल पहुंचकर बच्चे पहले स्कूल की साफ-सफाई करते हैं और उसके बाद बढ़ाई को अंजाम देते हैं। इस संबध में खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होने फोन रिसीव नहीं किया।

chat bot
आपका साथी