खुर्जा में जगह-जगह मना जश्न, जताई खुशी

कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की सूचना से पॉटरी नगरी में खुशी की लहर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 11:23 PM (IST)
खुर्जा में जगह-जगह मना जश्न, जताई खुशी
खुर्जा में जगह-जगह मना जश्न, जताई खुशी

बुलंदशहर, जेएनएन : कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की सूचना से पॉटरी नगरी में खुशी की लहर है। नगर में कई स्थानों पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

पदम की पुलिया पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। किसान नेता दुष्यंत गौड़ ने कहा कि सरकार का यह कदम देशहित में है। इस मौके पर संजय भारद्वाज, अभिषेक सिंह, दुष्यंत गौड़, रवि जादौन, डिगंबर पहलवान, संदीप नादर, हरेंद्र चौधरी, रचित आर्य, विकास आदि रहे। नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर कालोनी के लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस मौके पर डा. भूदत्त शर्मा, पूर्व सभासद निगमेंद्र सिंह, सुरेश शर्मा, सतेंद्र जादौन, मुकुल कश्यप, दुर्गेश, करुणेश, ओमपाल, संजय, विजेंद्र आदि रहे। कैलाश अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, रामअवतार सिंह, भारत भूषण शर्मा, नरेंद्र अत्री, सुनील चौहान, दिनेश चौधरी, सतीश चौधरी, प्रवीन, पुष्पेंद्र आदि रहे। वहीं कबाड़ी बाजार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर दीपक गर्ग, राजकुमार प्रजापति, नरेंद्र प्रताप सिंह, सचिन शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, नीटू नेंबर, विकास दीक्षित, राजू त्यागी, सुदेश वाल्मीकि, आकाश शर्मा, तनुश्री प्रजापति आदि रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी