घर में मनाएं जश्न, बाहर न आएं: डीएम

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिले के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को जश्न मनाना है तो वह अपने घर में मनाए। यदि किसी ने बाहर आकर भीड़ एकत्रित की तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:55 PM (IST)
घर में मनाएं जश्न, बाहर न आएं: डीएम
घर में मनाएं जश्न, बाहर न आएं: डीएम

बुलंदशहर, जेएनएन। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिले के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को जश्न मनाना है तो वह अपने घर में मनाए। यदि किसी ने बाहर आकर भीड़ एकत्रित की तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। किसी को भी विरोध करने, अराजकता फैलाने या माहौल को खराब करने की छूट नहीं है। पुलिस के साथ ही निगरानी के लिए सभी एसडीएम, एडीएम और तहसीलदार तक को जिम्मेदारी दी गई। जिसको भी जश्न मनाना है वह घर के अंदर ही मनाएगा और दीपक भी घर के अंदर ही जलाएगा। बाहर आने की अनुमति किसी को भी नहीं है।

chat bot
आपका साथी