वेबिनार में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन

गुलावठी स्थित देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नारी शक्ति पखवाड़े के तहत आयोजित वेबिनार में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज में निरीक्षक सुरुचि शर्मा ने रेलवे यात्रा के दौरान महिलाओं के द्वारा बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:10 PM (IST)
वेबिनार में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन
वेबिनार में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन

बुलंदशहर, जेएनएन। गुलावठी स्थित देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नारी शक्ति पखवाड़े के तहत आयोजित वेबिनार में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज में निरीक्षक सुरुचि शर्मा ने रेलवे यात्रा के दौरान महिलाओं के द्वारा बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय हेल्पलाइन 182 के माध्यम से किसी भी तरीके की सुरक्षा के बारे में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। बताया कि रेल यात्रा के दौरान किसी भी समस्या की स्थिति में फंसने पर महिलाएं ट्विटर या टीटीई से सहायता ले सकती हैं। यदि कोई पुरुष किसी महिला कोच में यात्रा करता है तो यह रेलवे की धारा 162 के तहत दंडनीय अपराध है। डा. मिश्रा ने कहा कि सशक्तीकरण का तात्पर्य विद्रोह नहीं है। अपने व्याख्यान में उन्होंने जीरो एफआइआर जैसे तकनीकी पहलुओं को विस्तार से बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. ममता शर्मा, डा. पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह, पीयूष त्रिपाठी, भवनीत सिंह बत्रा, संदीप सिंह, डा. विनय कुमार सिंह, शिखा शर्मा, बबीता माझी, आरती द्विवेदी, श्रद्धा गर्ग व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी