गला दबा कर पत्नी की हत्या की कोशिश, मुकदमा

दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया गया। विरोध करने पर युवक ने परिवार के अन्य सदस्यों संग मिल कर गला दबा कर उसकी हत्या करने की कोशिश की है। पीड़िता ने थाने पहुंच कर ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 11:30 PM (IST)
गला दबा कर पत्नी की हत्या की कोशिश, मुकदमा
गला दबा कर पत्नी की हत्या की कोशिश, मुकदमा

बुलंदशहर, जेएनएन। दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया गया। विरोध करने पर युवक ने परिवार के अन्य सदस्यों संग मिल कर गला दबा कर उसकी हत्या करने की कोशिश की है। पीड़िता ने थाने पहुंच कर ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला सराय कोना की रहने वाली अनामिका की शादी पिछले साल मोहल्ला चौक बाजार के प्रवीण कुमार के साथ हुई थी। शादी में स्वजनों ने घरेलू उपयोग का सामान दिया था लेकिन ससुराली कार व पांच लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। शादी के कुछ महीनों तक तक मामला ऐसे ही चलता रहा लेकिन फिर अचानक प्रवीण व परिवार के अन्य सदस्यों ने अनामिका को परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार ससुरालियों ने भूखा रखने के साथ ही मारपीट तक करना शुरू कर दिय। इस दौरान कई बार परिवार के जिम्मेदार लोगों ने बैठ कर बात की लेकिन हर बार बैठक बेनतीजा ही समाप्त होती थी। अनामिका ने बताया कि पिछले दिनों इसी बात से नाराज होकर प्रवीण व अन्यों ने बुरी तरह से मारपीट की और गला दबा कर हत्या तक करने की कोशिश की। शोर मचने पर जब पड़ोसी आए तो ससुरालियों ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद वह मायके आ गई। अनामिका ने यहां पहुंच कर कोतवाली नगर में पति सहित चार ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दे दी। इंस्पेक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शांतिभंग में एक गिरफ्तार

अहमदगढ़ क्षेत्र में थाना पुलिस ने शराब पीकर बस में झगड़ा करने के आरोप में थाना डिबाई क्षेत्र के गांव कसेर कलां निवासी रिकू पुत्र सत्यनारायण को अहमदगढ़ से गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में उसका चालन किया है।

chat bot
आपका साथी