2658 दूसरी डोज और 529 को मापअप राउंड में टीका

कोरोना वैक्सीन लगाने में पहले और दूसरे चरण में छूटे स्वास्थ्यकर्मियों व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी मापअप राउंड में भी केंद्र तक नहीं पहुंच सके। गुरुवार को टीकाकरण के दौरान 152 दूसरी डोज से वंचित रह गए। 2

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:38 PM (IST)
2658 दूसरी डोज और 529 को मापअप राउंड में टीका
2658 दूसरी डोज और 529 को मापअप राउंड में टीका

जेएनएन, बुलंदशहर। कोरोना वैक्सीन लगाने में पहले और दूसरे चरण में छूटे स्वास्थ्यकर्मियों व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी मापअप राउंड में भी केंद्र तक नहीं पहुंच सके। गुरुवार को टीकाकरण के दौरान 152 दूसरी डोज से वंचित रह गए। 2810 स्वास्थ्यकर्मियों के सापेक्ष 2658 ने दूसरी डोज ली जबकि 2708 में 529 ने पहली डोज लगवाई। शुक्रवार को भी टीकाकरण किया जाएगा।

पहले चरण में काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी के साथ दूसरे चरण के फ्रंट लाइन वर्कर कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी से चल रहे टीकाकरण के दौरान केंद्र तक नहीं पहुंच सके थे। ऐसे पात्र लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए शासन द्वारा मापअप राउंड का आयोजन किया गया। इससे कोरोना योद्धाओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। लेकिन 80 फीसदी लाभार्थी मापअप राउंड के दौरान केंद्र तक नहीं पहुंच सके। इसी के साथ 28 जनवरी को पहली डोज लगवाने वाले 2810 लाभार्थियों में से 2658 को दूसरी डोज लगाई गई। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि दूसरी डोज से भी 152 केंद्र तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि, दूसरी डोज में 95 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ जबकि मापअप राउंड में मात्र 20 फीसदी लोगों ने ही टीका लगवाया है। शुक्रवार को 29 जनवरी को टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज लगाई जाएगी।

कोरोना के पांच नए मरीज मिले

कोरोना मरीजों के संख्या में लगातार कमी आती जा रही है। गुरुवार को हुए दो हजार जांच में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि एक मरीज स्वस्थ्य हो गया। जनपद में 21 मरीज एक्टिव हैं और अब तक कोरोना की चपेट में 6268 मरीज आ चुके हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहतास यादव ने बताया कि, गुरुवार को हुई कोरोना की दो हजार जांच के बाद पांच लोगों कोरोना संक्रमित मिले। इन पांचों का उपचार शुरू करवा दिया है। इनमें तीन मरीज नरौरा व दो बुलंदशहर के हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 6268 हो गई है जबकि अब तक 6153 मरीज स्वस्थ्य होकर अपनों के बीच पहुंच चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 21 हैं, जो उपचाराधीन हैं। कोरोना से अब तक 94 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी