23 नए संक्रमित मिले, 13 मरीज हुए ठीक

कोरोना वायरस का प्रकोप जनपद में लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को जिलेभर में 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले। साथ ही कोरोना मुक्त होने पर 13 मरीजों को संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:04 AM (IST)
23 नए संक्रमित मिले, 13 मरीज हुए ठीक
23 नए संक्रमित मिले, 13 मरीज हुए ठीक

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना वायरस का प्रकोप जनपद में लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को जिलेभर में 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले। साथ ही कोरोना मुक्त होने पर 13 मरीजों को संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1490 हो गई है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में खुर्जा निवासी एक व्यापारी और उनके परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव है।

गुरुवार को कुल 970 ब्लड सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार स्याना में छह, खुर्जा में नौ, बुलंदशहर में छह, गुलावठी में एक और जहांगीराबाद में एक कोरोना का नए संक्रमित रोगी मिला है। नए मरीजों में खुर्जा के एक व्यापारी और उनके परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। नए मरीज मिलने के बाद अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 1490 हो गई है। जबकि 254 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अब तक कुल 35 लोगों की जान गई है। जबकि गुरुवार को 13 मरीजों के ठीक होने पर घर भेज दिया गया। अब जनपद में कुल संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 1201 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव का कहना है कि लोगों की लापरवाही के कारण चेन बढ़ रही है। शारीरिक दूरी का पालन कर एहतियात बढ़ाई जाए तो कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी