कोरोना के 20 नए केस, एक्टिव हुए 102

जेएनएन बुलदंशहर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादा बीमारों को अस्पताल में भर्ती किया है जबकि अन्यों को होम आइसोलेट कर दिया है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 09:32 PM (IST)
कोरोना के 20 नए केस, एक्टिव हुए 102
कोरोना के 20 नए केस, एक्टिव हुए 102

जेएनएन, बुलदंशहर:

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादा बीमारों को अस्पताल में भर्ती किया है जबकि अन्यों को होम आइसोलेट कर दिया है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया कि, सोमवार को दो हजार लोगों के कोरोना नमूना लिए गए। शाम को इन दो हजार सैंपल में 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि अन्य 1980 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन 20 मरीजों में बुलंदशहर के कई मोहल्ले के नौ, नरसेना, स्याना, शिकारपुर, सिकंदराबाद, पहांशु, लखावटी, डिबाई तथा खुर्जा के भी मरीज हैं। सोमवार को दो मरीज स्वस्थ हो हुए, जिन्हें छुट्टी दे दी गई है। डा. यादव ने बताया कि जिले में एक्टिव मरीज 102 हो गई है जबकि बीते एक साल में अब तक 6411 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 6215 लोग स्वस्थ्य होकर अपनों के बीच पहुंच चुके हैं जबकि 102 अपनी जान गवां चुके हैं।

मतदाता सूची से नाम काटने का आरोप

बुलदंशहर: थाना औरंगाबाद के गांव लखावटी निवासी भजनलाल कपासिया एडवोकेट ने विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए अदालत में याचिका लगाई है। सीजेएम कोर्ट में याचिका लगा कर पीड़ित ने बताया कि, विपक्षियों ने जानबूझ कर फर्जीदस्तावेज तैयार कर मतदाता सूची से उनका नाम काट दिया है। ऐसा होने से समाज में उनकी आम शोहरत धूमिल हो रही है। इस बावत उन्होंने एसएसपी से भी मुलाकात की लेकिन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।

chat bot
आपका साथी