जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता पर अनूपशहर क्षेत्र का कब्जा

बुलंदशहर : राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित 68वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर ओवरआल अनू

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 10:13 PM (IST)
जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता पर अनूपशहर क्षेत्र का कब्जा

बुलंदशहर : राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित 68वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर ओवरआल अनूपशहर क्षेत्र के प्रतिभागियों का कब्जा रहा। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आगामी मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को तैयार और मजबूती से तैयार रहने को कहा।

नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में तीन दिवसीय 68वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को बड़े धूमधाम से समापन हुआ। समापन पर तीनों दिनों के खेलों के रिजल्ट का क्षेत्रवार आंकलन किया गया। इसमें ओवरआल अनूपशहर क्षेत्र के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। व्यक्तिगत चैंपियनशिप सीनियर बालक वर्ग में स्वतंत्र भारत इंटर कालेज के छात्र दीपक और बालिका वर्ग में कुबेर इंटर कालेज डिबाई की छात्रा नीतू ने कब्जा किया। जूनियर बालक वर्ग में चौधरी चरण ¨सह इंटर कालेज भटौना के छात्र आकाश एवं सर्वोदय इंटर कालेज शिकोई ने संयुक्त रूप से चैंपियनशिप पर कब्जा किया और बालिका वर्ग में अमर ¨सह इंटर कालेज मनीषा ने प्राप्त की। सब जूनियर बालिका वर्ग में गांधी बाल निकेतन कन्या इंटर कालेज की रेनू और बालक वर्ग में अमर ¨सह इंटर कालेज लखावटी रोहित ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य ऐश्वर्या जायसवाल ने कहा कि जनपदीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इसी मैदान पर कुछ दिन बाद मंडलीय प्रतियोगिता होगी। उसमें सभी छात्र-छात्राओं को और मजबूती से तैयारी करनी है। जिससे मंडल में बुलंदशहर का झंडा बुलंद हो सके। शिखा आनंद और अरविन्द पाठक ने कहा कि बच्चे मंडलीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आगे खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने शतप्रतिशत खेल दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को ऐश्वर्या जायसवाल ने मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्नेहलता शर्मा, सिखिल कौशिक, नीरा शर्मा, बिजेन्द्र ¨सह, वचन ¨सह, दिग्विजय ¨सह, अभिजीत, दीपक, निधि, शिखा आनंद, अरविन्द पाठक, सोनिया, गीता सिरोही आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी