भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा करियर केंद्र

खुर्जा, बुलंदशहर : छात्रों को रोजगार की ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से शनिवार को एनआरईसी में छात्र करि

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 11:28 PM (IST)
भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा  करेगा करियर केंद्र

खुर्जा, बुलंदशहर : छात्रों को रोजगार की ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से शनिवार को एनआरईसी में छात्र करियर उन्नयन एवं परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। गुड़गांव के कमिश्नर विकास कुमार और रेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रेमपाल शर्मा ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। पहासू में भी उन्होंने कन्या इंटर कालेज में पुस्तकालय का शुभारंभ किया।

केंद्र का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि गुड़गांव के कमिश्नर विकास कुमार ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से विद्यार्थी ज्ञान अर्जित करने के बाद अपना भविष्य संवार सकते है। कालेज की यह एक अनूठी पहल है। संयुक्त सचिव रेलवे मंत्रालय प्रेमपाल शर्मा ने कहा कि आज के समय में एनआरईसी से शिक्षा ग्रहण करने के बाद सैकड़ों छात्र पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे है। अजमेर विश्वविद्यालय के डा. सर्वदमन मिश्र ने कहा कि शिक्षा के साथ सही ज्ञान छात्रों को रोजगार की ओर अग्रसर कर सकता है। इसी क्रम में छात्र उन्नयन केंद्र रोजगार परक शिक्षा देने में अहम भूमिका अदा करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा. केडी शर्मा और संचालन डा. ओपी सिंह ने किया। इस मौके पर डा. मृणालिनी, डा. बीपी सिंह, डा. गोविंद सिंघल, डा. आईएम खान, डा. आरके जैन, डा. शरद कुमार, डा. भूपेंद्र, डा. अकरम लारी आजाद, डा. सूरजभान आदि मौजूद रहे। बाद में पहासू के एक कन्या इंटर कालेज में पुस्तकालय का भी शुभारंभ किया गया।

chat bot
आपका साथी