सूची में से आवंटियों के नाम गायब करने का आरोप

बुलंदशहर : छात्र कल्याण समिति ग्राम मुढ़ी बकावपुृर के सैकड़ों महिला व पुरुष कृषि भूमि संबंधी समस्या क

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 06:44 PM (IST)
सूची में से आवंटियों के नाम गायब करने का आरोप

बुलंदशहर : छात्र कल्याण समिति ग्राम मुढ़ी बकावपुृर के सैकड़ों महिला व पुरुष कृषि भूमि संबंधी समस्या को लेकर डीएम से मिले। इसमें ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान और उसका देवर (पूर्व सांसद के पीआरओ) और वर्तमान लेखपाल अपात्र लोगों को पंट्टे में शामिल करने और पात्र लोगों को सूची से गायब करने का आरोप मढ़ा है।

इस मौके पर समिति के जिला उपाध्यक्ष नगेंद्र कुमार ने बताया कि आज वर्तमान भ्रष्ट लोकतांत्रिक व्यवस्था में बाहुबलियों का शासन है। समाज के अशिक्षित गरीब व पिछडे़ लोग मुख्य धारा से परे हैं। समिति ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गांव मुढ़ी बकावपुर ग्राप प्रधान व उसके देवर ने वर्तमान लेखपाल से मिलकर 40 हजार रूपए प्रति कच्चा बीघा के हिसाब से रिश्वत लेकर अपात्र लोगों को पट्टे आवंटित कर दिए हैं। वहीं पात्र लोगों का नाम सूची से गायब कर दिया है। मामला डीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने संबंधित अधिकारी तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। इस दौरान कविता, कमलेश, कुंता, अशोक कुमार, राजकुमार, चंद्रपाल, राजवीर, दीपक, धमर्ेंद्र, गजराज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी