स्कूल है या फिर हलवाई की दुकान

खुर्जा: सुभाष रोड स्थित एक प्राथमिक विद्यालय को मिठाई दुकान संचालक ने खुद की प्रापर्टी समझकर हलवाई क

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 10:55 PM (IST)
स्कूल है या फिर हलवाई की दुकान

खुर्जा: सुभाष रोड स्थित एक प्राथमिक विद्यालय को मिठाई दुकान संचालक ने खुद की प्रापर्टी समझकर हलवाई की दुकान बना दिया। शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार रात को प्राथमिक विद्यालय से हलवाई के सामान को हटवा दिया था। लेकिन फिर से दुकानदार ने दबंगई दिखाते हुए प्राथमिक विद्यालय को हलवाई खाना बना दिया। बुधवार को पूरे दिन दुकानदार द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिठाइयों को बनवाया गया।

जहां एक ओर बच्चों के शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयेाजित किए जा रहे हैं। वहीं शिक्षा के मंदिर को हलवाईयों ने खुद की प्रापर्टी समझ रखा है। सुभाष रोड स्थित एक नामी हलवाई ने प्राथमिक विद्यालय-16 को अपना अड्डा बना लिया। जिसके शिकायत मंगलवार रात को होने पर पुलिसकर्मियों ने हलवाई का सामान हटवा दिया। लेकिन बुधवार सुबह फिर से हलवाई ने विद्यालय परिसर में खोमचा जमा लिया। जो विद्यालय बच्चों को शिक्षा देने के लिए बनाया गया है। उस विद्यालय को हलवाई ने हलवाईखाना में तब्दील कर दिया। इससे क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। साथ ही शिकायत करने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से कई सवाल उठने लगे है। देर रात तक विद्यालय परिसर को हलवाई ने अपनी संपत्ति समझकर जमकर भट्ठी चलाई।

chat bot
आपका साथी