10 जुआरियों को नशीला पाउडर और तमंचे के साथ पकड़ा

कोतवाली पुलिस ने 10 जुआरियों को नशीला पाउडर और तमंचे के साथ पकड़ लिया। इस दौरान जुआरियों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 11:45 PM (IST)
10 जुआरियों को नशीला पाउडर और तमंचे के साथ पकड़ा
10 जुआरियों को नशीला पाउडर और तमंचे के साथ पकड़ा

बुलंदशहर, जेएनएन: कोतवाली पुलिस ने 10 जुआरियों को नशीला पाउडर और तमंचे के साथ पकड़ लिया। इस दौरान जुआरियों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दबोचे गए जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

खुर्जा कोतवाली प्रभारी अरविद कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेशानुसार गुरुवार रात को उन निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त और चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग मोहल्ला पंजाबियान स्थित एक मकान में अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो कुछ व्यक्ति उन्हें गोला बनाकर बैठे हुए नजर आए। जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उनमें से एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों की तरफ जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके से दस जुआरियों को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 66200 रुपये, ताश के पत्ते, तमंचा, 650 ग्राम नशीला पाउडर, 12 मोबाइल बरामद किए। पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपितों ने अपने नाम साजिद ठाकुर और नौशाद निवासी मोहल्ला कोट, शहजाद और अरमान निवासी मोहल्ला पंजाबियान, सलमान और जमील निवासी मोहल्ला खीरखानी, नजरू निवासी मोहल्ला कस्याबान, गौरव, गुलजार, बॉबी निवासी मोहल्ला बुर्ज बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दबोचे गए साजिद ठाकुर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिस पर लगभग 36 मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि दबोचे गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी