नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष का स्वागत

जेएनएन बिजनौर। जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविद कुमार विश्वकर्मा के न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 10:48 PM (IST)
नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष का स्वागत
नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष का स्वागत

जेएनएन, बिजनौर। जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविद कुमार विश्वकर्मा के नगर में पहुंचने पर स्वागत किया गया। सबसे पहले वह नेहरु चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर भाजपाइयों के अलाव स्थानीय लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। जिस पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने उनका आभार जताया। स्वागत करने वालों में मनोज शर्मा, आशीष गर्ग, कुशल जैन, सजल गुप्ता एड., सभासद विशाल शर्मा आदि शामिल रहे। वहीं, दूसरी ओर अधिवक्ताओं ने तहसील पहुंचने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अधिवक्ता साथियों को न्यायिक क्षेत्र में हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अजय शर्मा, पवन शर्मा, मनोज कुमार, गजेंद्र सिंह, तुलाराम सिंह, अनिल चौहान, जीशानुद्दीन, कावेंद्र सिंह, विशाल कुमार, विपिन कुमार, नईम जैदी, रमेश कुमार आदि अधिवक्ता शामिल रहे। आंदोलन में शामिल होने दिल्ली बार्डर पहुंचे किसान

जेएनएन, बिजनौर। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आंदोलन में समर्थन समर्थन देने के लिए बसपा व सपा से जुड़े किसान यूपी बार्डर पार करते हुए दिल्ली पहुंच गए हैं। बसपा समर्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंदर सिंह के नेतृत्व में कई किसान जलीलपुर क्षेत्र से कृषि कानून के विरोध में चल रहे धरने-प्रदर्शन में शामिल होने यूपी बार्डर पर पहुंच चुके हैं। किसानों में सपा व बसपा पार्टी से जुड़े किसान भी शामिल हैं। क्षेत्र से आंदोलन में पहुंचे प्रधान करतार सिंह, राजेंद्र सिंह, चेतराम सिंह, मांगे आदि किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा बनाया गया कृषि कानून किसान विरोधी है। तीनों कानून वापस होने चाहिए। जब किसानों ने यह बिल मांगे ही नहीं तो इन पर क्यों थोपे गए। सरकार तीनों बिलो को वापस ले और किसानों को सम्मान दे।

chat bot
आपका साथी