पानी की किल्लत को लेकर मोहल्लेवासियों में उबाल

धामपुर (बिजनौर) : लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। मोहल्ला साहूवान में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 10:27 PM (IST)
पानी की किल्लत को लेकर मोहल्लेवासियों में उबाल
पानी की किल्लत को लेकर मोहल्लेवासियों में उबाल

धामपुर (बिजनौर) : लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। मोहल्ला साहूवान में तीन माह से सरकारी हैंडपंप खराब पड़ा है। इसको लेकर मोहल्लेवासियों में उबाल है। उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन कर नगर पालिका अफसरों से हैंडपंप ठीक कराने की मांग की।

नगर के मोहल्ला साहूवान में एक ही सरकारी हैंडपंप लगा है। यह भी पिछले तीन माह से खराब पड़ा है। इसके चलते मोहल्लेवासियों को पेयजल की किल्लत हो रही है। पानी की तलाश में मोहल्लेवासी भटकने को मजबूर हैं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि वह कई बार नगर पालिका अफसरों व स्थानीय प्रशासन से हैंडपंप ठीक कराने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। इसके विरोध में सोमवार को मोहल्लेवासियों ने एकत्र होकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शिकायत के बावजूद हैंडपंप ठीक नहीं कराया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में संतोष सैनी, रेखा उपाध्याय, विमला उपाध्याय, संध्या अग्रवाल, माया सैनी, पूजा सैनी, नेहा सैनी, दिव्यांशु अग्रवाल, नितिन सैनी, प्रेमवती, मोना, भूरे, दिनेश कुमार, सुधा रानी, सचिन कुमार, कुलदीप अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे। उधर, नगर पालिका ईओ सुरेंद्र ¨सह ने जल्द ही मोहल्लेवासियों की समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी