राजनीति की भेंट चढ़ा पंचायत घर का निर्माण

बिजनौर जेएनएन। गांव में पंचायत घर का निर्माण कार्य राजनीति की भेंट चढ़ गया। गांव के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:11 AM (IST)
राजनीति की भेंट चढ़ा पंचायत घर का निर्माण
राजनीति की भेंट चढ़ा पंचायत घर का निर्माण

बिजनौर, जेएनएन। गांव में पंचायत घर का निर्माण कार्य राजनीति की भेंट चढ़ गया। गांव के लोगों ने अपने यहां पंचायत घर बनवाने एवं नहीं बनने पर धनराशि वापस करने की जिद पर निर्माण कार्य बंद करा दिया। ग्राम प्रधानपति ने मामले में शिकायत की है।

मोहम्मदपुर देवमल की ग्राम पंचायत चांदपुर नौआबाद उर्फ चंदपुरा में पंचायतघर का निर्माण कार्य होना है। इस पंचायत में बंगाली कालोनी भी शामिल है। कानूनगो व लेखपाल ने पंचायत घर निर्माण के लिए दोनों गांव के बीच ग्राम समाज की भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए थे। एक सप्ताह पूर्व ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। बंगाली कालोनी के लोगों ने पंचायत घर अपने गांव में बनवाने व राजनीतिक दबाव में निर्माण कार्य बंद करा दिया था। मामले में ग्राम प्रधान पति ने अधिकारियों से शिकायत कर निर्माण कार्य शुरू कराने की गुहार लगाई। एसडीएम विक्रमादित्य मालिक व बीडीओ ने गांव का निरीक्षण किया। प्रधानपति मोहम्मद आदिल ने बताया कि पंचायत घर बनने से दोनों गांव के लोगों को फायदा होगा। कुछ लोग मामले में राजनीतिक दबाव बनाकर निर्माण कार्य नहीं कराने दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी