चमचमाती स्पोर्ट्स कार के साथ सेल्फी लेने को लगी भीड़, हो गई मारपीट

चमचमाती स्पोर्ट्स कार के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में मारपीट शुरू हो गई। कार मालिक के टोकने पर यह हंगामा शुरू हुआ। मामला थाने तक पहुंच गया।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 12:27 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 12:27 PM (IST)
चमचमाती स्पोर्ट्स कार के साथ सेल्फी लेने को लगी भीड़, हो गई मारपीट
चमचमाती स्पोर्ट्स कार के साथ सेल्फी लेने को लगी भीड़, हो गई मारपीट
बिजनौर, जेएनएन। सिविल लाइन रोड पर चमचमाती स्पोर्ट्स कार के साथ सेल्फी लेने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। एक पक्ष ने कार मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पिछले दिनों खरीदी है
सर्राफा बाजार निवासी अतुल सर्राफ का बेटा आयुष पिछले दिनों भारत में बनी पहली स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती खरीदकर लाया है। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है। बुधवार रात यह कार सिविल लाइन पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। इसी बीच अधिवक्ता तरुण देव गुलाटी व अन्य लोग कार के पास खड़े होकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी को लेकर आयुष की तरुण देव से कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद मारपीट में बदल गया। मारपीट से वहां अफरा-तफरी मच गई। काफी देर हंगामे के बाद मालिक कार लेकर वहां से चला गया।
दोनों पक्षों में हुआ समझौता
मारपीट के बाद एक पक्ष थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। बुधवार देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एसएसआइ नरेंद्र गौड़ ने बताया कि कार को लेकर मारपीट हुई थी। किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
chat bot
आपका साथी