रसूलपुर में किसान के घर में लाखों की चोरी

गांव रसूलपुर में चोरों ने मंगलवार रात एक किसान के घर में घुसकर तीन लाख की नगदी और साढ़े तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। जाग होने पर चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस डॉग स्क्वायड और फिगर प्रिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 05:14 PM (IST)
रसूलपुर में किसान के घर में लाखों की चोरी
रसूलपुर में किसान के घर में लाखों की चोरी

बिजनौर जेएनएन। गांव रसूलपुर में चोरों ने मंगलवार रात एक किसान के घर में घुसकर तीन लाख की नगदी और साढ़े तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। जाग होने पर चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस, डॉग स्क्वायड और फिगर प्रिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी बिजेंद्र सिंह चौधरी का घर गांव से दक्षिण दिशा में जंगल के पास स्थित है। किसान के चार बेटे हैं। उनके तीन पुत्रों में देशराज सिंह, दिग्विजय सिंह और अरविद कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका चौथा पुत्र बलराज सिंह कस्बा नहटौर में यूनियन बैंक में दफ्तरी के पद पर तैनात हैं। वह अपने परिवार समेत गांव में रहता है। उनका घर और घेर एक ही स्थान पर है। मंगलवार रात वह अपने पोते हार्दिक के साथ घेर में गैलरी के सामने आंगन में सोए हुए थे, जबकि उनका पुत्र बलराज सिंह अन्य परिजनों के साथ दो मंजिलें की छत पर कमरों के सामने आंगन में सोया हुआ था । मंगलवार रात चोर किसान के घेर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। चोर ने घर के नीचे के एक कमरे और दो मंजिलें पर चढ़कर दो कमरों में रखे संदूकों और अलमारियों के ताले तोड़ लिए। चोर तीनों कमरों से करीब तीन लाख की नगदी, करीब सात तोले सोने और डेढ़ किलो चांदी के आभूषण समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत के आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने ग्राम प्रधान हरिराज सिंह के घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। अचानक परिजन जाग गए और चोर मौके से फरार हो गए। जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। किसान की ओर से थाने में तहरीर दी गई हे। एक सप्ताह पूर्व गांव शादीपुर में दो किसानों के घरों में लाखों की चोरी हो गई थी।

chat bot
आपका साथी