दारोगा, सिपाही समेत चार पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज

बिजनौर: किरतपुर थाने में तैनात रहे दारोगा, सिपाही समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 10:14 PM (IST)
दारोगा, सिपाही समेत चार पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज
दारोगा, सिपाही समेत चार पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज

बिजनौर: किरतपुर थाने में तैनात रहे दारोगा, सिपाही समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि दारोगा ने थाने में गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी पसली टूट गई।

किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव पाडली निवासी शौकीन शाह ने बताया कि प्रधानी की रंजिश को लेकर गांव के जयपाल ¨सह से विवाद चल रहा है। बीस दिसम्बर को किरतपुर थाने के सिपाही पंकज उसे बुलाकर थाने ले गया। वहां पर दारोगा के पास जयपाल ¨सह व सत्यपाल ¨सह मौजूद थे। थाने में दारोगा सतेंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट में शौकीन की पसली टूट गई। खून की उल्टी शुरू हो गई। आरोप है कि इसके बावजूद भी दारोगा व सिपाही ने उसे हवालात में बंद कर दिया। बचने के लिए उसके व भतीजे इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर सतेंद्र, सिपाही पंकज, जयपाल व सत्यपाल ¨सह के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी