अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापे, अभिलेखों में मिली कमियां

बिजनौर : एसडीएम सदर और पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी ने नगर के चार अल्ट्रासाउंड सेंटर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Sep 2018 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 10:15 PM (IST)
अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापे, अभिलेखों में मिली कमियां
अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापे, अभिलेखों में मिली कमियां

बिजनौर : एसडीएम सदर और पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी ने नगर के चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी कर जांच की। इनमें दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों के अभिलेखों में कमियां मिली जबकि दो पर चिकित्सक मौजूद नहीं थे। उनके दस्तावेज चिकित्सकों के पास होने के कारण उनकी जांच नहीं हो सकी।

शनिवार को एसडीएम बृजेश कुमार ¨सह तथा नोडल अधिकारी डा. एसके निगम ने नगर में स्थित बुद्धा अल्ट्रासाउंड सेंटर, बिजनौर डायग्नोस्टिक सेंटर तथा कुमार अल्ट्रासाउंड सेंटर समेत चार सेंटरों की जांच की। जांच में दो सेंटरों के अभिलेखों में कमियां मिली। अधिकारियों ने इन कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। दो सेंटरों पर चिकित्सक नहीं मिले। वह जनपद से बाहर हुए थे इसलिए कोई अभिलेख नहीं मिल सके। इनके दस्तावेज दिखाने को कहा गया है। अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर प्रचार से संबंधित बैनर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि प्रचार में यह भी दर्शाया जाए कि भ्रूण ¨लग का परीक्षण कराने पर कितनी सजा का प्रावधान है। एसडीएम ने बताया कि जांच की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी