मंडल प्रमुख बनने पर जताया हर्ष

धामपुर नगर के मोहल्ला बाड़वान में क्षेत्रपाल सिंह प्रजापति के आवास पर प्रजापति समाज के लोगों ने समाज के आरके आर्य एडवोकेट को शिवसेना द्वारा मंडल प्रमुख बनाए जाने पर उनका सम्मान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:37 PM (IST)
मंडल प्रमुख बनने पर जताया हर्ष
मंडल प्रमुख बनने पर जताया हर्ष

जेएनएन, बिजनौर। धामपुर नगर के मोहल्ला बाड़वान में क्षेत्रपाल सिंह प्रजापति के आवास पर प्रजापति समाज के लोगों ने समाज के आरके आर्य एडवोकेट को शिवसेना द्वारा मंडल प्रमुख बनाए जाने पर उनका सम्मान किया। लोकेश प्रजापति ने कहा कि आरके आर्य ने हमेशा से प्रजापति समाज के साथ-साथ हर समाज के गरीब, मजलूम व पीड़ित महिलाओं की आवाज को उठाने का काम किया है। भस्सू प्रजापति व नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि यह समाज के लिए गर्व की बात है। बृजमोहन प्रजापति के संचालन में हुए कार्यक्रम में राजीव प्रजापति, विपिन कुमार, केशव कुमार, विजय कुमार, दिनेश प्रजापति, कलवा सिंह, ओमप्रकाश, गजेंद्र, यश प्रजापति, वैभव, हिमांशु दक्ष, दयाराम सिंह आदि शामिल रहे। नईम बने अध्यक्ष

नजीबाबाद। नगर पंचायत साहनपुर में इदरीसी, दर्जी बिरादरी की बैठक आयोजित हुई। पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी व डा. फरहत हुसैन ने कहा कि समाज की तरक्की में शिक्षा का योगदान होता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा दिलाने, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और मिलजुल कर रहने की सलाह दी। नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया। नईम अहमद को अध्यक्ष, मोहम्मद शमीम को प्रबंधक, मोहम्मद नसीम को स्पीकर मनोनीत किया गया।मोहम्मद नईम अख्तर उप प्रबंधक, मोहम्मद असलम कोषाध्यक्ष, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद वसीम, शाहनवाज अहमद को सदस्य बनाया गया। बैठक में साजिद हुसैन, सरताज अहमद, जमीर हसन, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद इसरार, मास्टर फराहीम आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय संयोजक को मिले सुरक्षा

राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित चौहान के नेतृत्व में एसडीएम परमानंद झा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा का गला काटकर मारने की धमकी दी जा रही है। कार्यकर्ताओं ने ऐसी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और संगठन के राष्ट्रीय संयोजक को विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में राजपाल चौहान, पुखराज सिंह, दिशांत चौहान, अमरदेव चौहान, मनोज चौहान, अमित राजपूत आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी