कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को डीआइजी शलभ माथुर ने बिजनौर अधिकारियों के साथ बैठक कर से तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:21 PM (IST)
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कसी कमर

जेएनएन, बिजनौर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को डीआइजी शलभ माथुर ने बिजनौर अधिकारियों के साथ बैठक कर से तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। वहीं बुधवार को डीआइजी बिजनौर पहुंचकर कांवड़ रुट का निरीक्षण का सुरक्षा तैयारी का जायजा लेंगे और एक चौकी का उद्घाटन करेंगे।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 25 जुलाई को शुरु हो रही है। इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। मंगलवार को मुरादाबाद डीआइजी शलभ माथुर और कमिश्नर ने बैठक ली। बैठक में बिजनौर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने शामिल हुए। उन्होंने सुरक्षा, बिजली, सड़क आदि के बारे में जानकारी ली। व्यवस्था बनाने के लिए कहा। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को डीआइजी कांवड़ रूट का निरीक्षण करेंगे। वहीं नूरपुर में एक गोरखधाम पुलिस चौकी का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर तैयारी कर ली गई। वहीं भागूवाला तक सुरक्षा प्वाइंटों की जानकारी लेंगे।

नवनिर्मित चौकी का निरीक्षण किया

नूरपुर। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को नवनिर्मित गोरक्षा धाम चौकी का निरीक्षण किया। शाम के समय एसपी चांदपुर व अमरोहा तिराहा स्थित चौकी पहुंचे। यहां पर उन्होंने चौकी का निरीक्षण करने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस चौकी को कंटीले तारों से घेराबंदी करने तथा चौकी परिसर में पौधारोपण करने आदि के निर्देश दिए। साथ ही चौकी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। चौकी प्रभारी से भी फरियादियों की की समस्याएं सुनकर उनका तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ चांदपुर शुभ सुचित, चौकी प्रभारी सुमित राठी, शिव कुमार सहित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी