तहसील परिसर में हुई हल की पूजा

तहसील परिसर में हल पूजन कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम डा. पंकज वर्मा ने भी हल का पूजन किया। संघ कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:02 PM (IST)
तहसील परिसर में हुई हल की पूजा
तहसील परिसर में हुई हल की पूजा

नजीबाबाद: भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान बलराम की जय-जयकार से तहसील परिसर गूंज उठा। किसान संघ कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुकर्मपाल ¨सह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष धर्मपाल ¨सह, युवा प्रमुख लाल ¨सह, ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए हल लेकर तहसील पहुंचे। तहसील परिसर में हल पूजन कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम डा. पंकज वर्मा ने भी हल का पूजन किया। संघ कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति ¨क्वटल घोषित करने, चीनी मिलों द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अविलंब दिलाने, आदि की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों में राजकुमार, विजय ¨सह, मदनगोपाल, संदीप तोमर, ब्रजपाल ¨सह, मास्टर रमेश ¨सह, चर्चिल कुमार, फिरोज समेत बड़ी में संघ कार्यकर्ता एवं किसान शामिल रहे। इससे पहले भारतीय किसान संघ कार्यकर्ता नांगल क्षेत्र से रैली निकालकर तहसील परिसर पहुंचे। सुबह 10:30 बजे नांगल से शुरू हुई बाइक रैली क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर तहसील पहुंची।

chat bot
आपका साथी