पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरुरी

बिजनौर : आरजेपी इंटर कालेज में पर्यावरण सप्ताह के तहत कालेज प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 09:30 PM (IST)
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरुरी
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरुरी

बिजनौर : आरजेपी इंटर कालेज में पर्यावरण सप्ताह के तहत कालेज प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण को जरूरी बताया गया। इस मौके पर स्काउट द्वारा कालेज प्रागंण में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त व लेखा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक राव गौतम व सीओ महेश ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बताया गया कि पौधरोपण समय की आवश्यकता है, आज जलवायु परिवर्तन के कारण ही मौसम चक्र में बदलाव हो रहा है। कार्यक्रम में बताया गया कि सरकार की ओर से भी पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर कालेज की स्काउट यूनिट ने कालेज परिसर में पौधरोपण किया। स्काउट प्रशिक्षक चंद्रहास ¨सह ने स्काउट छात्रों को स्वच्छ वातावरण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एसपी गंगवार, मनोज यादव, बिशनलाल, सुधांशु वत्स, करनवीर, बालेश कुमार, घनश्याम, डा. सुनील कुमार, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी