कूड़ा निस्तारण को बनी योजना, अमल नहीं

नजीबाबाद नगर क्षेत्र का कूड़ा नगर से दूर पूर्वी गंगनहर के किनारे डंपिग ग्राउंड पर डाला जा रहा है जबकि नगर से सटी घनी आबादी वाली ग्राम पंचायतों का कूड़ा-करकट कहां डाला जाए कूड़े का निस्तारण कैसे हो इस पर किसी का ध्यान नहीं है। नगर से सटे तीन ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण संयंत्र लगाने की योजना बनाई गई लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं किया गया। गांव की आबादी का कूड़ा जहां-तहां खुले में ही डाला जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:10 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:10 AM (IST)
कूड़ा निस्तारण को बनी योजना, अमल नहीं
कूड़ा निस्तारण को बनी योजना, अमल नहीं

जेएनएन, बिजनौर। नजीबाबाद नगर क्षेत्र का कूड़ा नगर से दूर पूर्वी गंगनहर के किनारे डंपिग ग्राउंड पर डाला जा रहा है, जबकि नगर से सटी घनी आबादी वाली ग्राम पंचायतों का कूड़ा-करकट कहां डाला जाए, कूड़े का निस्तारण कैसे हो, इस पर किसी का ध्यान नहीं है। नगर से सटे तीन ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण संयंत्र लगाने की योजना बनाई गई लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं किया गया। गांव की आबादी का कूड़ा जहां-तहां खुले में ही डाला जा रहा है।

नजीबाबाद नगर की आबादी करीब डेढ़ लाख है। यहां कूड़ा निस्तारण की काफी माथापच्ची के बाद भी कोई स्थाई हल नहीं निकल सका है। कई जगह कूड़ा डालने के बाद अब पूर्वी गंगनहर के पास डंपिग ग्राउंड पर कूड़ा डाला जा रहा है। पालिका ने तो जमीन ढूंढ ली, लेकिन नगर से सटी सघन आबादी वाली पंचायतों के पास कोई विकल्प नहीं है। ग्राम पंचायत तातारपुर लालू, जालबपुर गूदड़, बौरेकी, मुबारकपुर ऐसी पंचायतें हैं जहां पांच वर्ष पहले लाखों रुपये के बजट से कूड़ा निस्तारण संयंत्र बनने तो शुरू हुए, लेकिन आज भी अधूरे और बदहाल पड़े हैं। यहां डाला जा रहा गांवों का कूड़ा

तातारपुर लालू का कूड़ा मार्ग किनारे नजर आने वाले गड्ढों में डाला जा रहा है। जालबपुर गूदड़ का कूड़ा बुंदकी मार्ग पर नहर किनारे गड्ढों में भरा जा रहा है। शेखपुरगढ़ू का कूड़ा भी आबादी से दूर हाईवे किनारे डाला जा रहा है। अधूरे और बदहाल पड़े हैं संयंत्र

ग्राम प्रधानों ने कूड़ा निस्तारण संयंत्र पर लाखों रुपये खर्च किया, मगर पूरा पैसा नहीं मिल पाने से निर्माण पूरा नहीं हो पाने की बात कहते हैं। अब पंचायतों में निर्वाचित ग्राम प्रधान संयंत्रों का अधूरा काम कब तक पूरा कराते हैं, इसका भी कुछ पता नहीं। -इनका कहना है

जालबपुर गूदड़ एवं मुबारकपुर में पूर्व प्रधान ही पुन: निर्वाचित हुए हैं। यहां संयंत्र को शीघ्र शुरू करना प्राथमिकता होगी। अन्य दो पंचायतों के प्रधानों से भी इस पर तेजी से काम करने के लिए कहा जाएगा।

-ऋषि कुमार, एडीओ पंचायत नजीबाबाद

chat bot
आपका साथी