विधायक प्रतिनिधि की कार खाई में गिरी

धामपुर तहसील क्षेत्र में शेरकोट के गांव मुबारकपुर कुंडा के पास मेरठ क्षेत्र के विधायक जितेंद्र सिंह के विधायक प्रतिनिधि की फा‌र्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा रामगंगा नदी के पुल के पास मोड़ पर हुआ। हादसे में चार बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 08:09 PM (IST)
विधायक प्रतिनिधि की कार खाई में गिरी
विधायक प्रतिनिधि की कार खाई में गिरी

बिजनौर, जेएनएन। धामपुर तहसील क्षेत्र में शेरकोट के गांव मुबारकपुर कुंडा के पास मेरठ क्षेत्र के विधायक जितेंद्र सिंह के विधायक प्रतिनिधि की फा‌र्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा रामगंगा नदी के पुल के पास मोड़ पर हुआ। हादसे में चार बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए।

मेरठ क्षेत्र के विधायक जितेंद्र पाल सिंह के प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार अपने परिवार के साथ घूमने के लिए नैनीताल गए थे। जहां से वे सोमवार दोपहर फा‌र्च्यूनर कार से लौट रहे थे। कार में अभिमन्यु कुमार के साथ उनकी पत्नी प्रीति, बहन मधु, बहनोई राजेश कुमार और चार बच्चे भी थे। जब वे शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कुंडा में राम गंगा नदी के पुल के पास पहुंचे, तो पुल से आगे स्थित एक मोड़ पर अचानक उनकी कार करीब 20-25 फीट नीची खाई में जा गिरी, हादसे के बाद कार में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सीओ सुनीता दहिया पुलिस बल के साथ पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों के मुताबिक अभिमन्यु कुमार की पत्नी प्रीति गंभीर रूप से घायल हुई थीं। सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि सुबह से हो रही बारिश के कारण मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई होगी। ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की शपथ आज

बिजनौर : जनपद के सभी 11 ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों की शपथ मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक दो पालियों में होगी। ब्लाक मोहम्मदपुर देवमल, किरतपुर, नजीबाबाद, कोतवाली देहात, अल्हैपुर, अफजलगढ़, बुढ़नपुर, आकू, नूरपुर, हल्दौर और जलीलपुर में नवनिर्वाचत ब्लाक प्रमुखों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक दो पालियों में होगा। शपथ ग्रहण समारोह के बाद क्षेत्र पंचायत बोर्ड की पहली बैठक होगी। जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण और बोर्ड की पहली बैठक की सभी तैयारी पूरी कर ली है। पहली बैठक में निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई अन्य कार्यदायी कमेटियों के गठन के अलावा विकास कार्य कराने को कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उधर जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने एसडीएम नजीबाबाद को ब्लाक नजीबाबाद, एसडीएम नगीना को ब्लाक कोतवाली देहात, सीवीओ को ब्लाक किरतपुर, एसडीएम धामपुर को अल्हैपुर, उप निदेशक कृषि प्रसार को स्योहारा, डीआईओएस को अफजलगढ़, एसओसी चकबंदी को नहटौर, एसडीएम चांदपुर को नूरपुर, अधिशासी अभियंता आरईएस को जलीलपुर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ब्लाक जलीलपुर और एसडीएम सदर को मोहम्मदपुर देवमल का नोडल अधिकारी नामित किया है।

chat bot
आपका साथी