संदिग्ध हालात में लैब संचालक लापता

जेएनएन बिजनौर। गांव भवानीपुर गगरैन निवासी लैब संचालक 26 मार्च को संदिग्ध हालात में लापता हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:24 PM (IST)
संदिग्ध हालात में लैब संचालक लापता
संदिग्ध हालात में लैब संचालक लापता

जेएनएन, बिजनौर। गांव भवानीपुर गगरैन निवासी लैब संचालक 26 मार्च को संदिग्ध हालात में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

गांव निवासी विपिन कुमार पुत्र हरिराज सिंह की चांदपुर नगर स्थित शिवलोक कालोनी में पैथोलाजी लैब है। वहीं पर उनका मकान भी है। गांव भवानीपुर में पानी का प्लांट भी है। गत 26 मार्च को वह घर से पानी के प्लांट के लिए गया था, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। स्वजन उनकी तलाश में जुटे है। स्वजन ने बताया कि पिछले दिनों विपिन के ऋषिकेश में होने की जानकारी मिली थी, लेकिन जब स्वजन और पुलिस वहां तलाश करने गई तो कोई सुराग नहीं मिल सका। विपिन के फोन भी घर पर ही हैं। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को दी विदाई

जेएनएन, बिजनौर। सेंट पीटर्स विद्यालय में कक्षा दस के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय से विदाई पाने वाले विद्यार्थियों से मजबूती से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया गया। शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ किया गया। कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर भावविभोर किया। प्रबंधक फादर सीवी सवेस्टीन एवं प्रधानाचार्या सिस्टर स्मिता ने बच्चों को सदमार्ग पर चलने, अपने व्यवहार को विनम्र बनाने तथा अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम करने का संदेश दिया। फादर, सिस्टर और अध्यापकों ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। वहीं, विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को उपहार देकर विदाई दी।

chat bot
आपका साथी