बाजार में भीड़ से संक्रमण फैलने का बढ़ रहा खतरा

जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या घट बढ़ रही है। बुधवार भी जनपद में 354 कोरोना संक्रमित लोग जांच में सामने आएं है। कोरोना वायरस से चौतरफा मचे हाहाकार से भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। हर रोज शहरों के बाजारों में लोगों की भीड़ काफी दिखाई दे रही है। भीड़ अधिक होने के कारण कई बार बाजार एवं चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:41 PM (IST)
बाजार में भीड़ से संक्रमण फैलने का बढ़ रहा खतरा
बाजार में भीड़ से संक्रमण फैलने का बढ़ रहा खतरा

जेएनएन, बिजनौर। जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या घट, बढ़ रही है। बुधवार भी जनपद में 354 कोरोना संक्रमित लोग जांच में सामने आएं है। कोरोना वायरस से चौतरफा मचे हाहाकार से भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। हर रोज शहरों के बाजारों में लोगों की भीड़ काफी दिखाई दे रही है। भीड़ अधिक होने के कारण कई बार बाजार एवं चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है।

तमाम प्रयास के उपरांत भी कोरोना पीड़ितों की संख्या सैकड़ों में पहुंच रही है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शासन व प्रशासन कई प्रयास कर रहा है। कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने नियमों की गाइड लाइन जारी कर रखी है। इसी क्रम में प्रशासन ने जनपद में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को बंद करा दिया है। शनिवार व रविवार को लाकडाउन लागू रहता है। इन सब प्रयास के बाद भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसका बड़ा शहरों में भीड़भाड़ रहना भी है। तमाम जागरूकता अभियान चलाने के उपरांत भी लोग नियमों का पालन करना जरूरी नहीं समझ रहे है। बाजार खुलने से बंद होने तक ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है। भीड़भाड़ होने से बाजार एवं सड़कों पर गुजरने वाले राहगीरों में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इस भीड़ में काफी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है, लेकिन शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। इससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए अभी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी